दिमुथ करुणारत्ने की चोट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने किया बड़ा खुलासा,बताया अब कैसी है हालत
कैनबरा, 2 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मेजबान आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैट कमिंस की एक बाउंसर करुणारत्ने की...
कैनबरा, 2 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मेजबान आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैट कमिंस की एक बाउंसर करुणारत्ने की गर्दन पर जा लगी थी।
30 वर्षीय करुणात्ने को उस समय गेंद लगी जब वह 46 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद लगते ही बल्ला छोड़कर वह मैदान पर गिर पड़े और फिर इसके बाद उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था।
Trending
करुणारत्ने को बाद में कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेडिकल जांच के बाद इस बात की पुष्टि की गई है कि उन्हें कोई खतरा नहीं है।
क्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के हवाले से लिखा, "सभी जांच होने के बाद करुणारत्ने को कैनबरा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आगे उनसे संबंधित कोई भी जानकारी कल दी जाएगी।"
Opener Dimuth Karunaratne has been released from the hospital, as investigations have shown that the ‘results are normal’.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) February 2, 2019
Karunaratne, however,will have to undergo a concussion test tomorrow morning; before making a decision on his availability for the rest of the match. #AUSvSL
To all at @CricketAus #Canberrahospital ,to Dr.Asanka and to all who were there when I received a blow !!!
— Dimuth Karunaratne (@IamDimuth) February 2, 2019
Thank you from the bottom of my heart for looking after my well-being
Cheers
My Cricketing battle starts all over again tomorrow.. #AUSvSL