दिनेश कार्तिक के धमाके के बदौलत तमिलनाडु पहुंचा विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली, 6 मार्च | दिनेश कार्तिक (81) की बल्लेबाजी और ए.अश्विन क्रिस्ट (5/29) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सोमवार को त्रिपुरा को 262 रनों से हरा दिया। इस अंतिम ग्रुप
नई दिल्ली, 6 मार्च | दिनेश कार्तिक (81) की बल्लेबाजी और ए.अश्विन क्रिस्ट (5/29) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सोमवार को त्रिपुरा को 262 रनों से हरा दिया। इस अंतिम ग्रुप मैच में जीत हासिल करने के साथ ही तमिलनाडु ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। BREAKING: किसी और टीम से खेल सकते हैं जम्मू एवं कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी परवेज रसूल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने कार्तिक और वी. गंगा श्रीधर राजू (77) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर त्रिपुरा के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा। त्रिपुरा की टीम 75 रनों पर ही ढेर हो गई। त्रिपुरा की टीम के लिए स्मित पटेल ने 22 रन बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका। टीम के गेंदबाज उडियान बोस ने तमिलनाडु के चार विकेट गिराए।
इस टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सोमवार को दो और मैच खेले गए। ये मैच दिल्ला-उत्तर प्रदेश और केरल-हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए। दिल्ली ने भुवनेश्वर के केआईआईटी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्मुक्त चंद (78) और हिम्मत सिंह (54) के अर्धशतकों के साथ-साथ कुलवंत खेजरोलिया (5/22) की गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश को 112 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने सभी विकेट खोकर 220 रन बनाए थे, जिसे उत्तर प्रदेश की टीम हासिल नहीं कर पाई और 21.3 ओवरों में 108 रन पर ही ढेर हो गई। इसके अलावा, केरल ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश को 42 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने विष्णु विनोद (93), मोहम्मद अजहरुद्दीन (73) और संजु सैमसन की बेहतरीन पारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश के समक्ष 298 रनों का लक्ष्य रखा। केरल के इस लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश की टीम कप्तान सुमित वर्मा (59), अंकित कौशिक (59) और प्रशांत चोपड़ा (50) के अर्धशतकों के बावजूद हासिल नहीं कर पाई और 255 रनों पर आउट हो गई। हिमाचल प्रदेश की इस पारी को समेटने में केरल के गेंदबाज फाबिद अहमद ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए।
Trending