टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घर में ही जंग छिड़ गई है। जडेजा की बहन नैना और उनकी पत्नी रीवा के बीच विवाद ने जन्म ले लिया है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। दोनों के बीच ननद-भाभी वाली लड़ाई नहीं बल्कि सियासी जंग छिड़ी हुई है। जिसमें परिवार के अन्य सदस्य जडेजा की बहन के साथ तो जडेजा अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं।
मराठी वेबसाइट लोकमत के अनुसार जडेजा की पत्नी और बहन के बीच विवाद की शुरुआत एक राजनीतिक कार्यक्रम के बाद हुई। दरअसल, हुआ यूं कि रीवा के एक कार्यक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस कार्यक्रम में गौर करने वाली बात यह थी कि जडेजा की पत्नी ने ठीक से अपना मास्क नहीं पहना था।
जडेजा की बहन ने इस बात पर रीवा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे लोग गुजरात में तीसरी लहर के जिम्मेदार होंगे। बता दें कि जडेजा की पत्नी रीवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता हैं। इसके अलावा वह करणी क्षत्रिय सेना के सौराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष भी हैं। दूसरी ओर जडेजा की बहन नैना कांग्रेस में हैं।