जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाजों को इतनी दफा किया है आउट, जानिए
12 अगस्त। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी एक बार फिर लड़खड़ाई सी नजर आ रही है। दूसरी पारी में बारिश के कारण अभी खेल रोका गया तो भारत की टीम 2 विकेट पर 17 रन बनाए हैं।
12 अगस्त। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी एक बार फिर लड़खड़ाई सी नजर आ रही है। दूसरी पारी में बारिश के कारण अभी खेल रोका गया तो भारत की टीम 2 विकेट पर 17 रन बनाए हैं। स्कोरकार्ड
इस समय पुजारा 5 रन और रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने मुरली विजय को दूसरी पारी में आउट कर लॉर्ड्स में 100 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जेम्स एंडरसन ने अबतक कुल 151 ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा ओपनर बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड अबतक महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैक्ग्रा के नाम है।
Dismissing most opening batsman in Tests:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 12, 2018
155 G McGrath
151 J ANDERSON *
130 M Muralitharan
127 Kapil Dev
125 C Walsh
111 R Hadlee#ENGvIND