भारत, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्डो के बीच विवाद का अंत जल्द
बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले वर्ष कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द करने को लेकर उठे विवाद का समाधान महीने के अंत तक निकल सकता है।
सेंट जोन्स (एंटिगा), 2 जून (आईएएनएस)| बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले वर्ष कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द करने को लेकर उठे विवाद का समाधान महीने के अंत तक निकल सकता है। डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल मूईरहेड ने यह उम्मीद जाहिर की है।
समाचार एजेंसी के अनुसार, मूईरहेड ने कहा कि दोनों क्रिकेट बोर्डो के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसी महीने के आखिर में बारबाडोस में होने वाली बैठक में इस विवाद का समाधान निकल सकता है।
पिछले साल ड्वायन ब्रावो की कप्तानी में कैरेबियाई टीम द्वारा टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला बीच में छोड़कर चले जाने के कारण हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डॉलर का दावा किया है।
मूईरहेड ने सोमवार को कहा, "बताचीत सही दिशा में चल रही है। इसी महीने जब हम बारबाडोस में बैठक करेंगे तो हमें उम्मीद है कि किसी प्रस्ताव पर हम फैसले पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता।"
बीसीसीआई और डब्ल्यूआईसीबी के बीच यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय परिषद (आईसीसी) की 22 से 26 जून के बीच ब्रिजटाउन में होने वाले वार्षिक सम्मेलन से इतर होगी।
Trending