Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के बाद रियान पराग ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली,5 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग कहते हैं कि वह ज्यादा सोचकर अपने आप को दबाव में नहीं लाना चाहते हैं। पराग ने कहा...

Advertisement
Riyan Parag
Riyan Parag (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2019 • 11:28 AM

17 साल के इस युवा के मुताबिक, "इस समय मैं अपने सामने आने वाले मौके के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा काम अच्छा करना और अपना सौ फीसदी देना है। परिणाम मेरे हाथ में नहीं हैं। मेरे सामने जो मौका आएगा, मैं उसे भुनाने के लिए तैयार करना चाहता हूं और तैयार हूं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2019 • 11:28 AM

पराग असम से आते हैं और अपने राज्य की टीम का अहम हिस्सा भी हैं। असम के प्रदर्शन और घर लौट पर दोबारा राज्य की टीम के साथ जुड़ने के सवाल पर पराग ने कहा, "हम बीते तीन साल से पेशेवर खिलाड़ियों के बिना खेल रहे हैं। पहले दो साल हमें एक भी जीत नहीं मिली। पिछले साल हमने अच्छा किया। मुझे लगता है कि असम क्रिकेट काफी जल्दी और तेजी से आगे बढ़ रही है। हमने इस सीजन कई उलटफेर किए, हमने बंगाल, हरियाणा जैसी टीमों को हराया। हम इस बारे में नहीं सोचते हैं कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, कहां खेल रहे हैं। हम सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"

Trending

पराग ने दिल्ली के खिलाफ 49 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर भी राजस्थान टीम 100 के पार पहुंचने में सफल हो सकी।
 

Advertisement


TAGS IPL 2019
Advertisement