ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास, धोनी के पसंदीदा गेंदबाजों में से एक
5 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डग बोलिंजर ने ने सोमवार (5 फरवरी) को क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 36 साल के बोलिंजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट, 39 वनडे इंटरनेशनल
बोलिंजर ने कहा “ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए मेरे कप्तान स्टीव वॉ थे, जो कि अविश्वसनीय था। न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए मैं कई महान कप्तानों और खिलाड़ियों के साथ खेला। जिसमें स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क और रिकी पोटिंग का नाम शामिल है।’’
उन्होंने आगे कहा “ मेरा सफर काफी शानदार रहा। मुझे कई बहुत अच्छे लोग मिले और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की सौभाग्य प्राप्त हुआ। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
बता दें कि डग बोलिंजर इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
He has featured in 12 Tests, 39 ODIs and 9 T20Is for Australia and was named in the #ICC Test and ODI team of the year in 2010.
— ICC (@ICC) February 5, 2018
A proven match winner, Doug Bollinger decides to hang up his boots after a 15-year long career https://t.co/mlelRC00QN pic.twitter.com/7d7fZjwAwW