Advertisement

NZ vs AUS: गार्डनर की तूफानी पारी के चलते, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 हराकर सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

एश्ले गार्डनर (नाबाद 73) की अर्धशतीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां सेडोन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Advertisement
Cricket Image for NZ vs AUS: गार्डनर की तूफानी पारी के चलते, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को
Cricket Image for NZ vs AUS: गार्डनर की तूफानी पारी के चलते, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 28, 2021 • 05:58 PM

एश्ले गार्डनर (नाबाद 73) की अर्धशतीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां सेडोन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

IANS News
By IANS News
March 28, 2021 • 05:58 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एमी साथेरवेट के 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाए।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर के 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 18 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने 20, कप्तान सोफी डिवाइन ने 17, मैडी ग्रीन ने 15 और हेली जेंसेन ने 14 रन बनाए जबकि ब्रूक हालीडे 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने तीन विकेट जबकि मेगन शट, निकोला कैरी और जॉर्जिया वारेहम ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गार्डनर के अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 28 रन बनाए जबकि एलिस पेरी 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की ओर से केर ने दो विकेट, फ्रांसेस मकै और एमेलिया ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement