ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया वापस, वेस्टइंडीज के खेलेंगे ये फॉर्मेट
13 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलाराउंडर ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को संन्यास वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ब्रावो ने...
13 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलाराउंडर ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को संन्यास वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था,जो टी-20 मुकाबला था।
Trending
36 साल के ब्रावो संन्यास के बाद टी-20 लीग में खेल रहे हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा हैं।
ब्रावो ने एक प्रैस रिलीज जारी कर कहा, “ आज मैं दुनियाभर में अपने सभी फैंस के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के ऐलान की पुष्टि करता हूं। यह कोई रहस्य नहीं है कि मैंने यह घोषणा वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रशासनिक स्तर पर हुए बदलावों के बाद की है।“
“मैं पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहा था और मेरे फैसले को इन सकारात्मक बदलावों को और मजबूती मिली। कोच फिल सिमंस और कप्तान केरन पोलार्ड की मौजूदा लीडरशीप में वापसी के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”
बता दें कि ब्रावो 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।