Advertisement

Dwayne bravo

Raina, Harbhajan, Dwayne Bravo to headline US Masters T10 season 2
Image Source: IANS
Advertisement

यूएस मास्टर्स टी10 सीजन 2 में खेलेंगे रैना, हरभजन और ड्वेन ब्रावो

By IANS News September 10, 2024 • 13:00 PM View: 74
US Masters T10: यूएस मास्टर्स टी-10 के दूसरे सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें चुन ली हैं जिनमें ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, जेम्स नीशम, एंजेलो परेरा और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टूर्नामेंट में 60 स्थानों के लिए, यूएस मास्टर्स टी 10 के सीजन 2 के लिए प्लेयर ड्राफ्ट के लिए 500 से अधिक क्रिकेटरों ने रजिस्टर किया।

कैलिफोर्निया बोल्ट्स ने प्लेयर ड्राफ्ट में जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड), लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड: प्लेटिनम ग्रेड), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड: ग्लोबल सुपरस्टार), शेहान जयसूर्या (श्रीलंका), बिपुल शर्मा (भारत) और लाहिरू मिलंथा (यूएसए) के साथ पहले ही हस्ताक्षर कर लिए थे।

Advertisement

Related Cricket News on Dwayne bravo