चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइ़डर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 24वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले केकेआर की टीम चेन्नई भी पहुंच गई और उन्होंने वहां पर अभ्यास भी शुरू कर दिया। इस सीजन के बाकी बचे मैचों में एमएस धोनी कप्तानी करेंगे और जब इस मैच से पहले नेट्स में वो अपने पूर्व साथी और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर ड्वेन ब्रावो से मिले तो एक मजेदार नजारा देखने को मिला।
जब धोनी चेपक स्टेडियम में अपने नेट सत्र के दौरान ब्रावो से मिले, तो सीएसके के कप्तान ने अपने पूर्व साथी पर हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष करते हुए उन्हें "गद्दार" कह दिया। इस वायरल वीडियोे में ब्रावो को पहले तो रविंद्र जडेजा से मिलते हुए देखा जा सकता है और उसके बाद वो धोनी से जाकर मिलते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी के सीएसके के लिए कप्तानी की भूमिका में लौटने की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। धोनी इस सीजन में सीएसके की खराब शुरुआत के बाद टीम को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे, उनकी पहली चुनौती उनके पूर्व साथी की टीम के खिलाफ होगी।