Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, एक तो बन गया है तीन बार की चैंपियन टीम (Top 5 Players With Most Wickets In IPL History)
Top 5 Players With Most Wickets In IPL History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी तो IPL 2025 के लिए तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मेंटर बन चुका है।
5. सुनील नारायण (Sunil Narine)
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। ये कैरेबियाई बॉलर आईपीएल में सिर्फ KKR टीम के लिए खेला है और ऐसा करते हुए उन्होंने 177 मैचों में 180 विकेट झटके हैं। ये भी जान लीजिए कि नारायण के पास 536 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 574 विकेट चटका चुके हैं।