रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, PBKS के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर एक साथ तोड़ा ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर (Ravichandran Ashwin)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मुकाबले में बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए अश्विन ने दो दिग्गज गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक साथ महारिकॉर्ड तोड़ा है।
अश्विन ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा विकेट झटका जिसके बाद अब वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।