रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, PBKS के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर एक साथ तोड़ा ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार का महारिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। ऐसा करते हुए उन्होंने एक साथ ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार का महारिकॉर्ड तोड़ा है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मुकाबले में बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए अश्विन ने दो दिग्गज गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक साथ महारिकॉर्ड तोड़ा है।
अश्विन ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा विकेट झटका जिसके बाद अब वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने ऐसा करते हुए ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 15 मैचों में 18 विकेट दर्ज थे। बात करें अश्विन की तो वो इस लिस्ट में 18 मैचों में अपने 19 विकेट पूरे करने के साथ अब टॉप पर पहुंच गए हैं। ये भी जान लीजिए कि अश्विन आईपीएल में इन दोनों ही टीमों का हिस्सा रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार से भी आगे निकले अश्विन
सीएसके का ये दिग्गज स्पिनर आईपीएल में 217 मैच खेलते हुए अपने 185 विकेट पूरे कर चुका है जिसके साथ ही अब वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा है जिनके नाम 179 आईपीएल मैचों में 184 विकेट दर्ज हैं।
ये भी जान लीजिए कि इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल 164 आईपीएल मैचों में 206 विकेटों के साथ सबसे ऊपर मौजूद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिनके नाम 192 मैचों में 192 विकेट दर्ज हैं।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने प्रियांश के शतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली और शिवम दुबे ने 27 बॉल पर 42 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 12 बॉल पर 27 रन बनाकर योगदान किया, हालांकि इन सब के बावजूद सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही जोड़ सकी और ये मैच 18 रनों से गंवा बैठी। ये सीजन में सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है।