भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने के करीब, बन सकते हैं IPL में सबसे ज्य़ादा विकेट लेने वाले तेज गेंद (Image Source: AFP)
RCB vs GT IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास बुधवार (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 161 मैच की 158 पारियों में 183 विकेट लिए हैं।