वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में जीत के साथ-साथ वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट भी किया और ड्वेन ब्रावो के साथ-साथ फिडेल एडवर्ड्स के डांस मूव्स ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी।
इन दोनों के डांस मूव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिडेल एडवर्ड्स ने नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मैच में एक ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड चैंपियंस को पीछे धकेल दिया। इस अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ने लगातार दो गेंदों पर एलिस्टर कुक और मोईन अली को आउट किया और अपने साथी ड्वेन ब्रावो के साथ कैरेबियाई अंदाज़ में जश्न मनाया।
ये पल बेहद रोमांचक अंदाज़ में सामने आया जब एडवर्ड्स ने पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को क्लीन बोल़़्ड कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मोईन अली भी ब्रावो को मिड-ऑफ़ पर कैच थमा बैठे।