Jason Holder Record: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs PAK 2nd T20) रविवार, 03 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के स्टार गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टी20 स्क्वाड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि देश के लिए 73 टी20 मैचों में 77 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।
कैरेबियाई टीम का ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अगर 2 विकेट चटकाने का कारनामा करता है तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 79 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ड्वेन ब्रावो को पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज के इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि मौजूदा समय में ड्वेन ब्रावो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने देश के लिए 91 टी20 मैचों में 78 विकेट चटकाए।