Advertisement

राशिद खान ने IPL इतिहास में बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे कोई गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान(Rashid Khan) ने गुरुवार (22 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में  अनचाहा...

Advertisement
राशिद खान ने IPL इतिहास में बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे कोई गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा
राशिद खान ने IPL इतिहास में बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे कोई गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 12:07 PM

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान(Rashid Khan) ने गुरुवार (22 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में  अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 12:07 PM

राशिद ने इस मुकाबले में सिर्फ 2 ओवर डाले औऱ बिना कोई विकेट लिए 36 रन दिए। जिसमें उनकी गेंदबाजी पर 3 छक्के भी लगे। राशिद आईपीएल के एक सीजन में ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मौजूदा सीजन में अभी उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाजों ने 28 छक्के जड़े है। 

राशिद ने इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, 2018 में उनकी गेंदबाजी पर ग्रुप स्टेज के दौरान 27 छक्के लगे थे। 

बता दें कि मौजूदा सीजन में राशिद का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है,उन्होंने 13 मैच में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं, जिसमे 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी की न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन की पारी खेली। जिसमें मिचेल मार्श ने 117 रन और निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में गुजरात की टीम 9 विकेट गवाकर 202 रन बनाए। जिसमें शाहरुख खान ने 57 रन, शेरफन रदरफोर्ड ने 38 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया। 

Advertisement
Advertisement