Sunil Narine Record: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के दिग्गज गेंदबाज़ सुनील नारायण ने बुधवार, 17 सितंबर को CPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि सुनील नारायण अब CPL इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सीपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जहां सुनील नारायण ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए अपने कोटे के 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम को आउट किया जिसके साथ ही वो ड्वेन ब्रावो का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करते हुए सीएपएल के बेस्ट बॉलर बन गए हैं।
जान लें कि सुनील नारायण ने 124 CPL मैचों में 130 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया है। वहीं ड्वेन ब्रावो जो कि अब इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, उनके नाम 107 मैचों में 129 विकेट दर्ज हैं।