IND VS BAN 2ND ODI: ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली बतौर ओपनर मैदान पर उतरे। रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के चलते विराट कोहली को ओपनिंग के लिए आना पड़ा। टीम इंडिया की पारी के पहले ही गेंद पर चौका जड़कर विराट ने अपने इरादे जगजाहिर भी कर दिए। लेकिन, उनकी पारी महज 5 रनों पर ही खत्म हो गई।
मैच के दूसरे ओवर में इबादत हुसैन ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। विराट कोहली को बोल्ड करने के बाद इबादत हुसैन मैदान के चारों कोने में दौड़े। स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। विराट कोहली ने एबादोत हुसैन की छोटी गेंद को मिड-विकेट की दिशा में खींचने की कोशिश की। बैकफुट पर खेलने के चक्कर में उछाल की कमी के कारण विराट कोहली का विकेट उखड़ गया।
दरअसल, गेंद निश्चित रूप से विराट कोहली की उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली। बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी अक्षर पटेल और उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। वहीं बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
Ebadot Hossain signature salute to Virat Kohli. #ViratKohli #INDvsBAN pic.twitter.com/vaW7LZBM8O
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 7, 2022