Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ब्रेट ली की तरह इबादत हुसैन ने उगली आग, झुलस कर रह गए विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली बतौर ओपनर बैटिंग करने आए थे। विराट कोहली फ्लॉप रहे और महज 5 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Advertisement
Cricket Image for special moments india vs bangladesh Ebadot Hossain signature salute after dismiss
Cricket Image for special moments india vs bangladesh Ebadot Hossain signature salute after dismiss (Ebadot Hossain )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 07, 2022 • 05:07 PM

IND VS BAN 2ND ODI: ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली बतौर ओपनर मैदान पर उतरे। रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के चलते विराट कोहली को ओपनिंग के लिए आना पड़ा। टीम इंडिया की पारी के पहले ही गेंद पर चौका जड़कर विराट ने अपने इरादे जगजाहिर भी कर दिए। लेकिन, उनकी पारी महज 5 रनों पर ही खत्म हो गई।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 07, 2022 • 05:07 PM

मैच के दूसरे ओवर में इबादत हुसैन ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। विराट कोहली को बोल्ड करने के बाद इबादत हुसैन मैदान के चारों कोने में दौड़े। स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। विराट कोहली ने एबादोत हुसैन की छोटी गेंद को मिड-विकेट की दिशा में खींचने की कोशिश की। बैकफुट पर खेलने के चक्कर में उछाल की कमी के कारण विराट कोहली का विकेट उखड़ गया।

Trending

दरअसल, गेंद निश्चित रूप से विराट कोहली की उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली। बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी अक्षर पटेल और उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। वहीं बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। 

यह भी पढ़ें: भारत के काल मेहदी हसन मिराज की खौफनाक कहानी, आतंकी हमले में बचते ही तुरंत रचाई शादी

हसन मोहम्मद की जगह नसुम अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। बांग्लादेश की टीम ने 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद मेहदी हसन मिराज के नाबाद शतक और महमुदउल्ला के 77 रनों की पारी के बदौलत 271 रन बनाए। रनचेज के दौरान टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement