Advertisement

भारत के काल मेहदी हसन मिराज की खौफनाक कहानी, आतंकी हमले में बचते ही तुरंत रचाई शादी

टीम इंडिया के काल मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) से जुड़ी ये खौफनाक कहानी बेहद कम लोग जानते हैं। मेहदी हसन ने साल 2019 में राबिया अख्तर से शादी की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 07, 2022 • 16:07 PM
Cricket Image for Mehidy Hasan Miraz story IND VS BAN Who is mehedi
Cricket Image for Mehidy Hasan Miraz story IND VS BAN Who is mehedi (Mehidy Hasan Miraz)
Advertisement

बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) टीम इंडिया का काल बनकर उभरे हैं। जहां पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ हार के जबड़े से जीत छीन ली वहीं मीरपुर के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी वो भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद मेहदी हसन मिराज के बल्ले से निकली नाबाद 100 रनों की पारी उनकी टीम को ड्राइवर सीट पर ले आई है।

मेहदी की खौफनाक कहानी: मेहदी हसन मिराज कौन हैं? मेहदी हसन मिराज की कहानी क्या है? फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं मेहदी हसन मिराज से जुड़ी वो खौफनाक कहानी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। मेहदी हसन मिराज ने साल 2019 में राबिया अख्तर से शादी की थी। मेहदी हसन मिराज ने शादी आतंकवादी हमले से बचने के 1 सप्ताह बाद ही करने का फैसला किया था।

Trending


क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हुआ था आतंकवादी हमला: साल 2019 में बांग्लादेश की टीम जब न्यूजीलैंड के दौरे पर थी तब क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर आतंकवादी हमला हुआ था। बांग्लादेश टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मेहदी हसन मिराज उसी मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वाले थे। जैसे ही खिलाड़ी मस्जिद में प्रवेश करने वाले थे, उसी समय एक महिला भागती हुई आई और उसने जानकारी दी कि अंदर फायरिंग हो रही है।

अंदर तक हिल गए थे मेहदी हसन मिराज: बांग्लादेशी खिलाड़ी कुछ देर अंदर ही नीचे लेटे रहे। इस खौफनाक घटना ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों खासतौर से मेहदी हसन मिराज को अंदर तक हिला कर रख दिया था। इस हमले से बचने के ठीक 1 सप्ताह बाद मेहदी हसन मिराज ने 21 साल की उम्र में शादी कर ली। 

यह भी पढ़ें: सिराज ने लड़ाई करके खौलाया शांतो का खून, बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

टेस्ट डेब्यू में मचाया था धमाल: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में मेहदी हसन मिराज ने धमाल मचाया था। मेहदी हसन मिराज ने अपने पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट झटके जहां पहली पारी में उन्होंने 80 रन देकर 6 लिए वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट झटका। मेहदी हसन मिराज ने अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 66 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement