बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) टीम इंडिया का काल बनकर उभरे हैं। जहां पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ हार के जबड़े से जीत छीन ली वहीं मीरपुर के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी वो भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद मेहदी हसन मिराज के बल्ले से निकली नाबाद 100 रनों की पारी उनकी टीम को ड्राइवर सीट पर ले आई है।
मेहदी की खौफनाक कहानी: मेहदी हसन मिराज कौन हैं? मेहदी हसन मिराज की कहानी क्या है? फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं मेहदी हसन मिराज से जुड़ी वो खौफनाक कहानी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। मेहदी हसन मिराज ने साल 2019 में राबिया अख्तर से शादी की थी। मेहदी हसन मिराज ने शादी आतंकवादी हमले से बचने के 1 सप्ताह बाद ही करने का फैसला किया था।
क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हुआ था आतंकवादी हमला: साल 2019 में बांग्लादेश की टीम जब न्यूजीलैंड के दौरे पर थी तब क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर आतंकवादी हमला हुआ था। बांग्लादेश टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मेहदी हसन मिराज उसी मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वाले थे। जैसे ही खिलाड़ी मस्जिद में प्रवेश करने वाले थे, उसी समय एक महिला भागती हुई आई और उसने जानकारी दी कि अंदर फायरिंग हो रही है।

