आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद यूएई में बचे हुए मैचों को करवाने पर फैसला लिया जा रहा है। हालांकि कई देशों के इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण सितंबर-अक्टूबर में बीसीसीआई को तारीख और दिन को लेकर परेशानी आ रही है।
इसी क्रम में भारतीय टीम भी अगस्त के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ऐसी रिक्वेस्ट की थी कि मैचों के बीच मे दिनों के अंतर को कम करके या फिर एक मैच कम करके थोड़े दिन की बचत होगी जिससे आईपीएल के लिए थोड़ा पहले समय मिल जाएगा लेकिन ईसीबी ने बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज मार्क बुचर ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की बात मानकर टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में थोड़ा इधर-उधर कर लेना चाहिए था जिससे उन्हें आईपीएल फेज-2 करवाने को लेकर थोड़ी आसानी हो जाती।