ECB gives conditional approval to Ashes tour (Image Source: Google)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस साल होने वाले एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दी है। इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटीन नियम और 11 सप्ताह तक चलने वाले लंबे दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनिश्चितता को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी।
कप्तान जो रूट इन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कड़े क्वारंटीन को लेकर आवाज उठाई थी।
ईसीबी ने शनिवार को बयान में कहा, "हाल के हफ्तों में हमने इंग्लैंड के पुरुष एशेज दौरे पर आगे बढ़ने में उत्कृष्ट प्रगति की है। आगे की प्रगति को सुविधाजनक बनाने और टीम का चयन करने की अनुमति देने के लिए, ईसीबी बोर्ड ने नौ अक्टूबर को बैठक की और दौरे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह निर्णय हमारे यात्रा करने से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन है।"