इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली नहीं बल्कि यह बल्लेबाज होगा सबसे ज्यादा सफल, दिग्गज ने कही ऐसी बात
19 जून। भारत की टीम जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी- 20 और फिर टेस्ट मैच खेलेगी। विराट कोहली के लिए कप्तान के तौर पर यह दौरा काफी अहम होने वाला है। एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कहा कि टेस्ट सीरीज में जहां विराट कोहली काफी अहम साबित होने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल भी इस सीरीज में काफी अहम साबित होने वाले हैं।
आकाश चोपड़ा ने माना कि केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर अपनी बल्लेबाजी से काफी अहम साबित होने वाले हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हर मैच में जरूर खेलाना चाहिए।
Trending
आकाश चोड़ना ने कहा कि इस समय विराट कोहली के बाद सबसे बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल हैं। उनके पास ऐसी तकनीक है जो इंग्लैंड में उन्हें सफल बना सकती है।
केएल राहुल के बारे में चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने पिछले 12 टेस्ट मैचों में 10 पारियों में अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। केएल राहुल ने टेस्ट में आखिरी शतक साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 199 रन बनाए थे। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
लेकिन आकाश चोपड़ा को भरोसा है कि इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल शतक भी बनाएंगे और टीम की बल्लेबाजी को मजबूत स्तंभ देंगे।
KL Rahul. Kamaal Lajawaab Rahul. The second most gifted batsman in the Indian team. But what have been his shortcomings in Test cricket? Here's my take on today's #AakashVani. pic.twitter.com/fwkSTtnLmI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 19, 2018