ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ऊपर अपना आपा खोते हुए देखा गया। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन जब गेंदबाजी छोर पर जा रहे होते हैं तब वह कुछ कहते हैं जिसपर विराट कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं।
विराट कोहली जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हैं और फिर कहते हैं, 'यह एक पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है।' इसके अलावा विराट को यह भी कहते हुए सुना गया, '"तुम मुझ पर कसम खा रहे हो? जैसे तुमने कल बुमराह के साथ किया था?'
Virat Kohli on different mood. pic.twitter.com/9WiSNPGYfZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2021
बता दें कि इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान जेम्स एंडरसन जब बल्लेबाजी करने आए तब उनके और भारतीय स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार जंग देखने को मिली थी। बुमराह ने एंडरसन पर एक के बाद एक बाउंसर्स डाले थे और एक बार तो गेंद एंडरसन के हेल्मेट पर भी लगी थी।