Cricket Image for ENG vs NZ: जश्न में डूबी न्यूजीलैंड, नाराज फूफा की तरह कुर्सी पर बैठे रहे जीत के ह (ENG vs NZ)
England vs New Zealand: अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। न्यूजीलैंड को मिली इस जीत के हीरो रहे जिमी नीशम। नीशम ने 11 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली।
वहीं मैच के दौरान नीशम का रिएक्शन देखने लायक था। डैरिल मिशेल ने क्रिस वोक्स के ओवर में चौका लगाकर न्यूजीलैंड टीम को जीत दिलाई। जैसे ही न्यूजीलैंड की टीम जीती वैसे उनके सभी खिलाड़ी जश्न के माहौल में डूब गए लेकिन एक खिलाड़ी नाराज फूफा की तरह अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा और वो खिलाड़ी मैच का हीरो जिमी नीशम था।
