Cricket Image for ENG-W vs PAK-W, T20 WC Dream 11 Team: हीथर नाइट या बिस्माह मारूफ, किसे बनाएं कप्ता (ENG-W vs PAK-W)
ENG-W vs PAK-W, T20 World Cup Dream 11 Team
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मंगलवार (21 फरवरी) को न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा। ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल पर अब तक इंग्लैंड टॉप पर बना हुआ है। इंग्लिश टीम ने अपने तीन मैचों में से तीन मैच जीते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान तीन मैचों में से एक जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना कर चुका है।
इस मुकाबले में इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर पर दांव खेला जा सकता है। पिछले मैच में साइवर ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में अब तक वह 47.50 की औसत से 95 रन बना चुकी हैं। उपकप्तान के तौर पर एमी जोन्स, बिस्माह मारूफ या मुनीबा अली को चुनना एक अच्छा फैसला होगा।