25 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड और डेविड विली की वापसी हुई। मार्क वुड चोट के कारण सितंबर 2016 से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं डेविड विले कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे।
इसके अलावा ईसीबी ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है। आईपीएल में व्यस्त रहने के कारण आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की वन डे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स. जॉस बटलर और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया। ये तीनों आईपीएल प्लेऑफ के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका सीरीज की तैयारियों के लिए 15 मई को वापस इंग्लैंड लौटेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का पहला मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ किया ओवल में होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड को खिलाफ 6 जून को कार्डिफ में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला 10 जून को बर्मिंघम में होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप