भारत के खिलाफ वन डे, टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, लौटे ये धाकड़ बल्लेबाज
6 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जनवरी 2017 में होने वाली वन डे औऱ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश दौरे पर ना जानें वाले लिमिटेड ओवर
6 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जनवरी 2017 में होने वाली वन डे औऱ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश दौरे पर ना जानें वाले लिमिटेड ओवर कप्तान इयान मॉर्गन और आक्रामक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी हुई है।
पढ़ें: क्रिकेटर जहीर खान बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
Trending
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज बेन डकेट को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे जेम्स विंस और स्टीवन फिन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज का हिस्सा नहीं रहे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की भी टीम में वापसी हुई है।
पढ़ें: सावधान इंग्लैंड, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह बड़ा बल्लेबाज़
लेकिन चयनकर्ताओं ने तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में मौका देकर सबको चौंकाया है। साल 2016 में टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो के साथ-साथ सैम बिलिंग्स और जॉस बटलर को भी टीम में शामिल किया गया है।
कप्तान इयान मॉर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले 12 वन डे मैचों में से 9 मुकाबले जीते हैं।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड तीन वन डे औऱ टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
PHOTOS: देखिए वर्ल्ड की टॉप 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखकर दिवाने हो जाएगें
इंग्लैंड की वनडे टीम: मोइन अली, जोनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, इयान मॉर्गन (कप्तान), लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड टी-20 टीम: मोइन अली, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, तयमल मिल्स, इयान मॉर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले
पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को पिच पर नागिन डांस करने की दी सलाह