India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। वैसे तो इस टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन जो रूट के कुछ फैसलों ने इस बात को साबित कर दिया कि पहली पारी में 241 रनों की बढ़त के बावजूद रूट को टीम इंडिया का डर सता रहा था।
इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया को फॉलोऑन नहीं दिया। पिच के मिजाज को देखते हुए अगर इंग्लैंड टीम इंडिया को फॉलोऑन देती तो फिर इस मैच में टीम इंडिया की जीत की संभावना लगभग खत्म हो जाती। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी के वक्त काफी ढीली लगी और एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि 400 से ज्यादा रन होने के बावजूद वह पारी घोषित करने के मूड में है।
वहीं जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो इंग्लैंड को अपने गेंदबाजों पर भी कम ही भरोसा था यही कारण है कि 10 ओवर भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की होगी लेकिन फील्ड को पूरी तरह से फैला दिया। इन सबको देखकर ऐसा लगा कि मानो जैसे इंग्लैंड कहीं न कहीं टीम इंडिया से डर रही हो और बैकफुट पर खेलती हुई नजर आ रही हो।
Can India Create History Tomorrow?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 8, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #englandcricket pic.twitter.com/4fEfu9tV90