Advertisement

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से रौंदा,एशेज के इतिहास में 47 साल बाद हुआ ऐसा

16 सितंबर,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच

Advertisement
England vs Australia
England vs Australia (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 16, 2019 • 12:40 PM

47 साल बाद पहली बार ऐसा है जब एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इससे पहले 1972 में इंग्लैंड की मेजबानी में ही खेली गई एशेज सीरीज ड्रॉ हुई थी। इस सदी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 ट्रॉफी पर कब्जा किया है,लेकिन पहली बार सीरीज ड्रॉ हुई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 16, 2019 • 12:40 PM

सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले।

Trending

इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जबकि उसने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर ऑल आउट करके 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इसके लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 ओवर में 263 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 166 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया। वेड का यह शतक भी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की हार का नहीं टाल सका। 

Advertisement


Advertisement