5200 गेंद फेंकने के बाद इस गेंदबाज ने पहली दफा टेस्ट करियर में की नो बॉल, देखिए वीडियो
16 सितंबर। इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज
16 सितंबर। इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले।
यह टेस्ट मैच ड्रा रहे लेकिन इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो हैरान करने वाला है। पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्टेलियाई पारी के 31वें ओवर में क्रिस वोक्स ने दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट किया। लेकिन फील्ड अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए बल्लेबाज को पवेलियन जाने से रोक लिया।
Trending
टीवी रिप्ले में देखा गया कि क्रिस वोक्स गेंदबाजी करते वक्त अपने पांव को लाइन से आगे निकल गया जिसके फलस्वरूप इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया और मिचेल मार्श आउट होने से बच गए।
बते दें कि क्रिस वोक्स ने पहली दफा अपने टेस्ट करियर में नो गेंद करी है। इस गेंद से पहले मिचेल मार्श ने 5200 गेंद यानि 867 ओवर की गेंदबाजी के दौरान कोई नो बॉल नहीं डाली थी।
https://t.co/eVyx0ceoWu via @Gfycat pic.twitter.com/PKo3ywIkf0
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 16, 2019