England vs Australia (Twitter)
16 सितंबर,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही।
47 साल बाद पहली बार ऐसा है जब एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इससे पहले 1972 में इंग्लैंड की मेजबानी में ही खेली गई एशेज सीरीज ड्रॉ हुई थी। इस सदी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 ट्रॉफी पर कब्जा किया है,लेकिन पहली बार सीरीज ड्रॉ हुई है।
सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले।