Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs AUS: मॉर्गन, रूट के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| कप्तान इयोन मॉर्गन (69) और जोए रूट (50) की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य को हासिल कर तीन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 14, 2018 • 15:19 PM
 england beaa australia by 3 wickets in first odi
england beaa australia by 3 wickets in first odi (Twitter)
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, 38 के स्कोर तक टीम ने एलेक्स हेल्स (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (28) के रूप में अपने दो और विकेट गंवा दिए। 

यहां कप्तान मॉर्गन और रूट ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 115 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 153 के स्कोर पर मॉर्गन पवेलियन लौट गए। 

Trending


इंग्लैंड के खाते में 10 रन ही जुड़े थे कि रूट का साथ देने आए जोस बटलर (9) भी 163 के स्कोर पर चलते बने। इसी स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने रूट का विकेट भी गिरा दिया। 

इसके बाद, अली (17) ने डेविड विले (35) के साथ 34 रन जोड़े और टीम को 197 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर पर अली आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

विले ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी 17 रनों का लक्ष्य प्लंकट (3) के साथ मिलकर हासिल किया। दोनों ने 21 रन जोड़कर टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। 

इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टानलेक, टाई और नेसेर ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रिचर्डसन को एक सफलता हाथ लगी। 

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लेने वाले मोइन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS