Advertisement

ENGvAFG: इंग्लैंड ने दर्ज की वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे बड़ी जीत,अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंदा

मैनचेस्टर, 18 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में एकतरफा प्रदर्शन कर अफगानिस्तान को 150 रनों से करारी हार सौंपी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले...

Advertisement
england cricket team
england cricket team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2019 • 11:33 PM

यहां से इंग्लैंड ने मोहम्मद नबी, शाहिदी, नाजीबुल्लाह जादरान (15) के विकेट खोए। इकराम अली खिल तीन रनों पर नाबाद लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2019 • 11:33 PM

इससे पहले, इंग्लैंड ने हालांकि शुरुआत बेहद धीमी की थी। चोटिल जेसन रॉय के स्थान पर टीम में आए विंसे ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने, लेकिन विंसे के जाने के बाद रूट और बेयरस्टो ने रन गति बढ़ाई। 

Trending

रूट और बेयरस्टो ने लगभग 20 ओवरों मैदान पर बिताए और 120 रन बनाए। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने बेयरस्टो को 10 रनों से शतक से महरूम रख दिया। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे। वह 164 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

यहां से कप्तान मोर्गन ने कदम रखा और अफगानिस्तानी गेंदबाजों खासकर राशिद को निशाना बनाया। मोर्गन ने सिर्फ 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक है। 

मोर्गन ने अपने पचास रन 36 गेंदों पर पूरे किए और बाद के 50 रन बनाने के लिए 21 गेंदें लीं। मोर्गन ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। 

रूट हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 353 के कुल स्कोर पर गुलबदीन की गेंद पर रहमत शाह के हाथों लपके गए। रूट के जाने के छह रन बाद गुलबदीन और रहमत की जोड़ी ने मोर्गन को भी पवेलियन भेज दिया। 

मोर्गन का यह सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौके और 17 छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली। इसी के साथ मोर्गन एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

मोर्गन के जाने के बाद मोइन अली (नाबाद 31 रन, चार छक्के, एक चौका) ने इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 

गुलबदीन के अलावा दौलत जादरान ने भी तीन विकेट लिए।
 

Advertisement


Advertisement