Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया सबसे छोटा स्कोर,सिर्फ 6 रन पर टीम ऑलआउट

किगाली, 18 जून (CRICKETNMORE)| माली की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया। मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ छह रनों पर ही ढेर कर दिया। वेबसाइट...

Advertisement
 Mali women
Mali women (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2019 • 09:44 PM

किगाली, 18 जून (CRICKETNMORE)| माली की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम स्कोर अपने नाम किया। मेजबान देश रवांडा ने माली की महिलाओं को सिर्फ छह रनों पर ही ढेर कर दिया। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यह रिकार्ड चीन की महिलाओं के नाम था जिन्होंने इसी साल जनवरी में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2019 • 09:44 PM

माली द्वारा बनाए गए छह रनों के स्कोर को रवांडा ने चार गेंद में हासिल कर महिला टी-20 में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। रवांडा ने 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

Trending

माली की पारी नौ ओवर तक चली जिसमें सिर्फ एक रन बल्ले से आया जो सलामी बल्लेबाज मरियम सामाके ने बनाया। उनके बाद शून्य का आंकड़ा ही स्कोरशीट पर रहा। इस पारी में पांच अतिरिक्त रनों के साथ माली की टीम छह रन बना सकी। 

रवांडा की जोसियाने न्यारिनकुंदिनेजा ने बिना एक भी रन दिए तीन विकेट लिए। वहीं तेज गेंजबाज मैरी बिमेनयिमाना और लेग स्पिनर मार्केयुरेटी वुमिलिया ने दो-दो विकेट लिए।
 

Advertisement

Advertisement