IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में भारत को 8 विकेट से हराया, आर्चर-रॉय ने मचाया धमाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों
इसके बाद 20 के कुल योग पर शिखर धवन (4) का विकेट गिरा। शिखर को मार्क वुड ने बोल्ड किया।
शिखर की विदाई के बाद ऋषभ पंत (21) और श्रेयस अय्यर ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और इस दौरान कई आकर्षक शाट लगाए लेकिन पंत 48 के कुल योग पर बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जेमी बेयर्सटो के हाथों लपक लिए गए।
Trending
England beat India by 8 wickets in 1st T20I.@JofraArcher took 3/23 while @JasonRoy20 top scored in the Chase with 49#INDvENG #ENGvIND pic.twitter.com/KfmLxFUaGX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 12, 2021
पंत ने 23 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया। पंत के आउट होने के बाद अय्यर और हार्दिक पांड्या (19) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पांड्या 102 के कुल योग पर हालांकि आउट हो गए।
पांड्या ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत ने अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर (0) का भी विकेट गंवा दिया। आर्चर पहले पांड्या और फिर ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पर थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।
अय्यर का विकेट 117 के कुल योग पर गिरा। अय्यर ने 48 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। सुंदर तीन और अक्षर पटेल सात रनों पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि राशिद, वुड, जार्डन और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।
लक्षय का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम कभी भी मुश्किल में नहीं दिखी। जेसन और बटलर ने बिना किसी परेशानी के पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 72 रन जोड़े। बटलर 72 के कुल योग पर आउट हुए। बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद जेसन 89 के कुल योग पर आउट हुए। जेसन अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। जेसन की 32 गेंदों की पारी मे चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
इसके बाद मलान और बेयर्सटो ने टीम को कोई नुकसान नही होने दिया। मलान ने 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि बेयर्सटो ने 17 गेंदों की तेज पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।