England beat india by 86 runs in second odi to level series 1-1 (Twitter)
14 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जो रूट के बेहतरीन शतक औऱ लियाम प्लंकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 86 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। देखें स्कोरकार्ड
323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 236 रनों पर ही ढेर हो गई। सुरेश रैना ने 63 गेंदों में 46 रन और कप्तान विराट कोहली ने 56 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।
भारत की शुरुआत काफी खराब रही और रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल 10.5 ओवरों में 60 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और रैना ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इसके अलावा एमएस धोनी ने 37 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किए।