1st Test: 15 साल बाद न्यूजीलैंड की धरती पर जीता इंग्लैंड, मेजबान टीम को 267 रनों से रौंदा (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड ने माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 267 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतकी न्यूजीलैंड की टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि इंग्लैंड ने 15 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके सरजमीं पर टेस्ट हराया है। देखें स्कोरकार्ड
दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने के लिए हैरी ब्रूक के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन जेम्स एंडरसन के कहर के आगे बल्लेबाज टिक नहीं सके। डेरिल मिचेल के अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं सका। मिचेल ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। टीम के 8 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।