Advertisement

ENGvsPAK: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया,रॉय-स्टोक्स बने जीत के हीरो

नॉटिंघम, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेसन रॉय के दमदार शतक के दम पर यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम

Advertisement
Jason Roy
Jason Roy (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2019 • 11:38 AM

पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बड़े स्कोर के जवाब में रॉय और जेम्स विंस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में ही 94 रन की साझेदारी कर डाली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2019 • 11:38 AM

विंस (43) के रूप में मेजबान टीम का पहला विकेट गिरा और फिर जोए रूट बल्लेबाजी करने के लिए आए। रॉय के साथ उनकी दूसरी विकेट के लिए हुई 107 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत की बुनियाद रखी।

Trending

रॉय 114 रन बनाने के बाद मोहम्मद हसनैन के शिकार बने। उन्होंने 89 गेंदों की पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़े। रूट (36) के रूप में मेजबान टीम का तीसरा विकेट गिरा। 

इसके बाद, जोस बटलर (0) और मोईन अली (0) के रूप में अगले दो विकेट जल्दी गिरने से मैच में रोमांच आ गया। जो डेनली भी 17 रन बनाकर जुनैद खान के शिकार बन गए। ऐसे मौके पर हरफनमौला बेन स्टोक्स ने पहले टॉम कुरैन के साथ 61 रन जोड़े और बाद में आदिल राशिद (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

हसनैन और इमाद वसीम को दो-दो जबकि खान, मलिक और हसन अली को एक-एक विकेट मिला।
 

Advertisement


Advertisement