Advertisement

ENGvsPAK: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया,रॉय-स्टोक्स बने जीत के हीरो

नॉटिंघम, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेसन रॉय के दमदार शतक के दम पर यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम

Advertisement
Jason Roy
Jason Roy (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2019 • 11:38 AM

नॉटिंघम, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेसन रॉय के दमदार शतक के दम पर यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2019 • 11:38 AM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए। इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉय को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

Trending

इस जीत के बाद मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबज इमाम उल-हक को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, बाबर आजम ने फखर जमान (57) के साथ मिलकर मेहमान टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 

दोनों ने 110 रन जोड़े। जमान के आउट के बाद भी बाबर टिके रहे और उन्होंने 112 गेंदों पर 115 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। 

इनके अलावा, मोहम्मद हफीज ने 59 और शोएब मलिक ने 41 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से टॉम कुरेन ने 75 रन देकर चार जबकि मार्क वुड ने 71 रन देकर दो विकेट लिए। जोफरा आर्चर को एक विकेट मिला। 

Advertisement

Read More

Advertisement