W,W,W,W,W,W,W: 41 साल के जेम्स एंडरसन ने संन्यास से पहले मचाया कहर, एक पारी में झटके 7 विकेट, देखें Video
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मंगलवार (2 जुलाई) को नॉटिंघमशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मामले में लंकाशायर के लिए खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 41 साल के एंडरसन ने...
बता दें कि इंग्लैंड को 10 जुलाई से लॉर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले की तैयारी के लिए वह लंकाशायर के लिए मुकाबला खेलने उतरे। एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
James Anderson's first spell since March: 10-2-19-6
Watch every ball of his magnificent return pic.twitter.com/YsDYkSWJiuTrending
— Vitality County Championship (@CountyChamp) July 2, 2024
मार्च के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहला मैट खेल रहे एंडरसन ने अपने स्पैल के पहले 10 ओवर में ही 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 55वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
गौरतलब है कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज है। वह अभी तक 700 विकेट हासिल कर चुके हैं औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं।