अमेरिका और वेस्टइंडीज में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अपने पहले मैच में वो यूएसए से सुपर ओवर में हार गए और बाद में भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वो छह रन से मैच गंवा बैठे। इन दो हार के चलते पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया और पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गई।
बाबर आजम की टीम को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से काफी आलोचना मिली। अब लगातार हो रही आलोचना के बीच पाकिस्तान के कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिजवान ने कहा कि टीम की आलोचना वाजिब है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "टीम की आलोचना जायज है और हम इसके हकदार हैं, क्योंकि हमने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जो खिलाड़ी आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वो सफल नहीं हो पाएंगे।"
रिजवान ने आगे बोलते हुए कहा, "हम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से निराश हैं। हमारी हार के पीछे कई कारण हैं। जब कोई टीम हारती है, तो कोई ये नहीं कह सकता कि उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। ऑपरेशन एक सामान्य बात है। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो ऑपरेशन जरूरी होता है। पीसीबी चेयरमैन एक मेहनती व्यक्ति हैं। टीम में कौन रहेगा और कौन नहीं, इसका फैसला चेयरमैन का अधिकार है।"