इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मंगलवार (2 जुलाई) को नॉटिंघमशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मामले में लंकाशायर के लिए खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 41 साल के एंडरसन ने इस साल चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलते हुए 35 रन देकर 7 विकेट लिए। यह इस सीजन किसी भी गेंदबाज द्वारा एक पारी में किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के आगे नॉटिंघमशायर की पूरी टीम 126 रन पर ढेर हो गई, वहीं लंकाशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में नॉटिंघमशायर ने 2 विकेट गवाकर 84 रन बना लिए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड को 10 जुलाई से लॉर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले की तैयारी के लिए वह लंकाशायर के लिए मुकाबला खेलने उतरे। एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
James Anderson's first spell since March: 10-2-19-6
— Vitality County Championship (@CountyChamp) July 2, 2024
Watch every ball of his magnificent return pic.twitter.com/YsDYkSWJiu