इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, 50 ओवर में बना डाले 481 रन
19 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों
वहीं रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की बदौलत 82 रन और मॉर्गन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस मामले में इंग्लैंड ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहला इंग्लैंड ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे।
Trending
WHAT AN INNINGS!
— ICC (@ICC) June 19, 2018
Hales 147
Buttler 139
Roy 82
Morgan 67
England - a giant 481/6!
How will Australia respond to a world record ODI score?#ENGvAUS LIVE https://t.co/rFDHDWQO0r pic.twitter.com/BWI7GabeNS