Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने 27 साल बाद रखा सेमीफाइनल में कदम,बेयरस्टो बने जीत के हीरो

चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| लगातार दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करने वाली मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 03, 2019 • 23:36 PM
Jonny Bairstow
Jonny Bairstow (© IANS)
Advertisement

क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरी निकोलस (0) को दो के कुल स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। 

यहां से टीम लगातार विकेट खोती रही और कोई भी बड़ी साझेदारी करने में कामयाब नहीं रही। उसके दो बड़े विकेट रन आउट के चलते गिरए

Trending


मार्टिन गुप्टिल (8) के 14 रनों के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद केन विलियम्सन (27) और रॉस टेलर (28) ने 47 रन जोड़ लिए थे, तभी मार्क वुड ने विलियम्सन को रन आउट कर दिया। जोस बटलर और आदिल राशिद की जोड़ी ने टेलर को भी रन आउट कर कीवी टीम को चौथा झटका दिया।

यहां से न्यूजीलैंड वापसी की हालत में नहीं रही। लाथम अकेले लड़ते रहे। जिम्मी निशम ने 19 रन ही बना सके। कोलिन डी ग्रांडहोम तीन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

लाथम भी लिया प्लंकट की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर 164 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। यहां से मिशेल सैंटनर (12), मैट हेनरी (7) जल्दी आउट हो गए। 

आदिल राशिद ने ट्रेंट बाउल्ट (4) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की। 

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड को रॉय और बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। जिमी नीशम ने रॉय को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे। 

इस साझेदारी के टूटने के बाद इंग्लैंड लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। बाउल्ट ने जोए रूट (24) और बटलर (11) के विकेट लेकर इंग्लैंड के बड़े स्कोर के सपने को संकट में डाला। इसी बीच हेनरी ने बेयरस्टो की शतकीय पारी का अंत कर दिया। बेयरस्टो ने 99 गेंदें खेलीं और 15 चौकों के अलावा एक छक्का मारा।

सैंटनर ने बेन स्टोक्स (11) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 248 रन कर दिया।

यहां से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अकेले लड़ते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। वोक्स भी चार रन ही बने सके। इंग्लिश कप्तान को हेनरी ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर 42 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। 

अंत में राशिद ने 16 रन बनाए और लियाम प्लंकट 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। जोफ्रा आर्चर भी एक रन बनाकर नाबाद रहे।

कीवी टीम के लिए बोल्ट, हेनरी और नीशम ने दो-दो विकेट लिए। टिम साउदी और सैंटनर को एक-एक सफलता मिली। 

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन सफलताएं लीं। वोक्स, आर्चर, प्लंकट, राशिद, स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।
 



Cricket Scorecard

Advertisement