India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
इंग्लैंड की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर लीच को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करने दौरान घुटने में चोट लगी थी। चोट के बावजूद लीच ने दूसरी पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की और श्रेयस अय्यर का अहम विकेट हासिल किया था।
लीच ने बुधवार को हुए इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया, जिससे उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल खड़े हुए, जो 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाना है।
स्टोक्स ने प्रैस क्रॉफ्रेंस में लीच को लेकर कहा, “ वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है, यह चोट उन्हें सीरीज में ज्यादा समय तक बाहर नहीं रखेगी।”