VIDEO: 39 साल के जेम्स एंडरसन की नाचती बॉल, बल्लेबाज के बजे 12
Eng vs NZ: जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां 4 विकेट झटके वहीं दूसरी पारी में भी उनका जलवा कायम रहा।
England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के 39 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। जहां पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट झटके वहीं दूसरी पारी के दौरान भी उनका जलवा कायम रहा। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने कीवी बल्लेबाज विल यंग को अनप्लेयबल गेंद फेंकी थी।
तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन ने विल यंग को गच्चा दे दिया। विल यंग को ना चाहते हुए भी जेम्स एंडरसन की इस गेंद पर बल्ला लगाना पड़ा। ऑफ स्टंप के ठीक बाहर आउटस्विंगर गेंद और विल यंग के बल्ले का बाहरी किनारा गेंद पर लग गया।
Trending
विल यंग ने महज 1 रन बनाए। इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जेम्स एंडरसन ने अपने पहले ही स्पेल में गजब की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। जेम्स एंडरसन के सामने कीवी पूरी तरह से बेबस नजर आए और अपने पहले ही स्पैल में एंडरसन ने कहर ढा दिया। जेम्स एंडरसन ने अपने पहले स्पैल में 6 ओवर फेंके जिसमें 5 मेडन 4 रन 2 विकेट शामिल थे।
JIMMMY!
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/w7vTpJwrLP
#ENGvNZ pic.twitter.com/BLyPNdqwRp
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जो शादी के पहले ही बन गए पापा, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
उम्र के इस पड़ाव पर एंडरसन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। वहीं अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड टीम की पहली पारी 141 रनों पर सिमट गई थी।