32 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी वेस्टइंडीज, एक नजर सीरीज प्रीव्यू पर
8 जुलाई से साउथेम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब 4 महीने के ब्रेक बाद दर्शक दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट का लुत्फ उठा...
8 जुलाई से साउथेम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब 4 महीने के ब्रेक बाद दर्शक दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। एक नजर सीरीज प्रीव्यू पर -
बदला-बदला दिखेगा क्रिकेट
Trending
इस सीरीज के साथ इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट में पहले के मुकाबले काफी चीजें बदल जाएंगी, जिसके लिए आईसीसी ने नियम बनाए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
1. कोरोना संकट के बीच यह मुकाबला खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा।
2. गेंद चमकाने के लिए गेंदबाजों को अपने सलाइवा का इस्तेमाल करने पर बैन लगाया गया है।
3. टेस्ट मैच के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसकी जगह सब्सिट्यूट खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा।
4. द्विपक्षीय सीरीज के लिए स्थानीय अंपायरों को भी आईसीसी ने मंजूरी दी है।
5. स्थानीय अंपायरों के होने के चलते टेस्ट मैचों में अब टीमों को एक अतिरिक्त डीआरएस भी मिलेगा।
दोनों टीम के बीच कैसा रहा है रिकॉर्ड
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जून 1928 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 बार भिड़ी है। जिसमें से वेस्टइंडीज ने 57 और इंग्लैंड ने 49 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं अगर सीरीज की बात की जाए तो दोनों के बीच कुल 37 सीरीज खेली गई है, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 और इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती हैं।
दोनों के बीच आखिरी सीरीज 2019 के शुरूआत में वेस्टइंडीज में खेली गई थी। जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी।
32 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी वेस्टइंडीज
इंग्लैंड की सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज साल 1988 में जीती थी। जब सर विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी।
इसके बाद दोनों के बीच इंग्लैंड में कुल 32 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 में जीत मिली और 20 में हार का मुंह देखना पड़ा,वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।
एक नजर टीमों पर
वेस्टइंडीज की 30 सदस्यीय टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बाकी 15 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है। मेजबान इंग्लैंड ने भी 30 खिलाड़ियों को चुना था, जिसमें से पहले टेस्ट के लिए 13 खिलाड़ियों को चुना गया है। कप्तान जो रूट पारिवारिक कारण के चलते इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकेम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ केमार रोच
रिजर्व खिलाड़ी: सुनील एम्ब्रिस, जोशुआ दासिल्वा, कीन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शाइनी मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशन थॉमस, जोमेल वार्रिकान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), ज़क क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबेली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसि, सैम क्यूरन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, ऑली स्टोन
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: एगस बाउल, साउथम्पटन- 08-12 जुलाई
दूसरा टेस्ट: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- 16-20 जुलाई
तीसरा टेस्ट: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- 24-28 जुलाई