Salman Ali Agha Reminded of Rishabh Pant: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
इस मैच में पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान आगा ने भी 33 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए और इन दो छक्कों में से एक छ्क्का तो इतना क्रिएटिव था कि इस शॉट को देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई।
सलमान के बल्ले से निकला ये शॉट बारिश से प्रभावित पाकिस्तान की पारी के 45वें ओवर के दौरान देखने को मिला। अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कॉर्बिन बॉश ने एक लेंथ बॉल डाली लेकिन सलमान पहले से ही इस बॉल पर कीपर के सिर के ऊपर से खेलने का मन बना चुके थे। गेंद सलमान के बल्ले के पिछले हिस्से पर लगने के बाद बाउंड्री के पार चली गई और सलमान के खाते में 6 रन आ गए। उनके इस रिवर्स स्कूप ने फैंस को पंत की याद दिला दी।
— (@21OneTwo34) December 22, 2024