0,0,0- PAK बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने बनाया वनडे इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ है ऐसा
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। कागिसो रबाडा ने मैच की दूसरी ही...
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। कागिसो रबाडा ने मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले पार्ल और केपटाउन में खेले गए पहले और दूसरे वनडे मैच में वह 0 पर आउट हुए थे और दोनों ही मैच में उन्हें मार्को यान्सेन ने अपना शिकार बनाया था।
शफीक वनडे इतिहास के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जो एक वनडे सीरीज में एक भी रन नहीं बना पाए हैं। बता दें कि सूर्यकुमार भी तीन मैचों की द्वविपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए हैं, लेकिन वह मिडल ऑर्डर में खेले थे।
Trending
इसके अलावा शफीक वनडे में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एंड्रयू साइमंड्स, सलमान बट और अनिल कुंबले सहित कई खिलाड़ियों ने यह अनचाहा कारनामा किया था।
अगर शफीक अगले वनडे मैच में भी 0 पर आउट होते हैं तो वह वनडे में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा, क्रैग वाइट, हेनरी ओलंगा, प्रमोद्या विक्रमसिंघे और गस लोगी शामिल हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला देर से शुरू हुआ था, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति पारी की गई। 309 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई।