पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने रविवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। कागिसो रबाडा ने मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले पार्ल और केपटाउन में खेले गए पहले और दूसरे वनडे मैच में वह 0 पर आउट हुए थे और दोनों ही मैच में उन्हें मार्को यान्सेन ने अपना शिकार बनाया था।
शफीक वनडे इतिहास के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जो एक वनडे सीरीज में एक भी रन नहीं बना पाए हैं। बता दें कि सूर्यकुमार भी तीन मैचों की द्वविपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए हैं, लेकिन वह मिडल ऑर्डर में खेले थे।
इसके अलावा शफीक वनडे में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एंड्रयू साइमंड्स, सलमान बट और अनिल कुंबले सहित कई खिलाड़ियों ने यह अनचाहा कारनामा किया था।